महेश चंद्र पंत
श्री विश्वकर्मा स्वरोजगार उत्थान समिति⁷ रुद्रपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष समिति सुरेंद्र पाल छाबड़ा ने की एवं संचालन समिति सचिव महेश चंद्र पद ने किया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शिव अरोरा ने शिरकत की। श्री अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में किए जा रहे, अनेक कार्यों और शासनादेशों के विषय में अवगत कराया।
उन्होंने बताया, उत्तराखंड सरकार के युवा मुख्यमंत्री श्री धामी ने नजूल भूमि फ्री होल्ड करने के मामले में कैबिनेट में प्रस्ताव पारित करते हुए रुद्रपुर सहित ,उत्तराखंड के कई जिलों में भी नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारों को बड़ी राहत दी है।
श्री विश्वकर्मा स्वरोजगार उत्थान समिति, द्वारा विगत कई महीनों से शहर के बीचो-बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में बस टर्मिनल बनाए जाने का प्रबल विरोध किया जा रहा है।
इस बस टर्मिनल के बनने से कई व्यवसाई और चारों ओर वर्षों से निवास कर रहे सैकड़ों परिवारों के उजड़ने की आशंका बनी हुई थी।
शिव अरोड़ा ने सभी व्यवसायियों व नजूल भूमि पर बसे हुए नागरिकों को आश्वस्त किया था, कि किसी का भी कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा । सर्वमान्य समाधान सरकार अवश्य निकालेगी।
भाजपा सरकार नागरिकों को बसाने व बचाने पर विश्वास करती है न कि उजाड़ने पर। इसी क्रम में उन्होंने उपस्थित समिति के पदाधिकारियों सदस्यों को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहित व सैकड़ों परिवारों के कल्याण के मद्दे नजर टर्नमिनल निर्माण में सामूहिक हितों को सर्वोपरि ध्यान में रखने
के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। श्री अरोड़ा के यह कहते ही उपस्थित जनसमूह ने शिव अरोड़ा जिंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो ,शिव अरोड़ा जैसा हो, के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।
ज्ञात रहे शहर के बीचो बीच घनी आबादी भव्य से यातायात वाले क्षेत्र में बस टर्मिनल का विरोध करने को लेकर जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने बस्ती वासियों व व्यवसायियों की भरपूर पैरवी की और उन्हें हताश न होने का भी आश्वासन दिया था । आज उनके द्वारा दिए गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों से 40 -45 वर्षों से नजूल भूमि पर निवास कर रहे हैं व्यवसायियों व परिवारों को बड़ी राहत मिली है उनमें सुरक्षा की उम्मीद जगी है।
श्री विश्वकर्मा स्वरोजगार उत्थान समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने
श्री अरोड़ा का हर्ष ध्वनि से जयकारे लगाते हुए ,आभार व्यक्त किया। संकट की घड़ी में जिला अध्यक्ष ने अपनी भूमिका का निर्वहन जिस जिम्मेदारी से किया है ,आने वाले समय में सु- परिणाम देखने को मिलेगा।