रिपोर्ट- राजकुमार सिंह परिहार
बागेश्वर :
कुछ दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने नगर पालिका, पशुपालन विभाग व जिला पंचायत के अधिकारियों संग ली बैठक।
शहर के आवारा जानवरों को भेजा जायेगा श्रीराम गौशाला। शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों और बेसहारा गायों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित ठिकाने पर रखने की व्यवस्था जल्द से जल्द हो, इसके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने गुरूवार को जिला कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
साथ ही ज़िले में सौ जानवरों को रखने की क्षमता वाले गौशाला निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दियें।
बता दें शहर मे आवारा पशुओं से आम जनमानस और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। आए दिन सडकों पर हादसे होते है और किसानों की फसलें भी ये आवारा जानवर पल भर मे खत्म कर देते है। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में प्राय: देखने में आ रहा है कि आवारा जानवरों के साथ-साथ लोग अपने पालतू जानवरों को भी छोड रहें हैं।
उन्होंने टैग लगे पालतू जानवरों का चिन्हीकरण कर पशु स्वामियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश उपजिलाधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी को दियें। बैठक में जिलाधिकारी ने आवारा जानकारों सुरक्षित ठिकाने पर रखे जाने के लिए उपजिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को बनलेख होराली में पूर्व से संचालित श्रीराम गौशाला का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर लगभग सौ जानवरों को रखने की क्षमता वाले गौशाला निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दियें, ताकि उसी के अनुरूप धनराशि की व्यवस्था की जा सकें तथा शहर के आवारा जानवरों को वहां भेजा जा सकें।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला के पंजीकरण सहित अन्य औपाचारिकताएं पूर्ण करने व जिला पंचायत को अन्य कार्यो में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दियें। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0चन्द्रा, प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एसपी कोठियाल, नगर पालिका से हयात सिंह परिहार, दिनेश खेतवाल आदि मौजूद रहे।