स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के स्पेस साइंस सेंटर ‘एरीज’ में अनियमितताओं को लेकर एक कर्मचारी अपने परिवार के साथ रात भर धरने पर बैठ गया । सवेरे होते होते समस्याओं के समाधान के लिए एरीज के अन्य कर्मचारी भी उनके साथ हड़ताल पर बैठ गए ।
नैनीताल में हनुमानगढ़ के समीप मनोरा पीक में बने केंद्रीय साइंस एवं टेक्नॉलोजी मंत्रालय के स्पेस साइंस सेंटर ‘एरीज’ में एक कर्मचारी अपने परिवार की सुराक्ष के लिए रात से ही धरने पर बैठ गया । पीड़ित ने निदेशक समेत एरीज के सिस्टम पर नियमविरुद्ध ठेकेदार के आदमियों को किराए पर स्टाफ क्वाटर देने से उठी निजता और सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं । कर्मचारी ने निदेशक और रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में कहा है कि अभी लगभग 5 अज्ञात लोग उनके पड़ोस के ब्लॉक में रहने के लिए आए हैं । उन्होंने कहा है कि उनका क्वाटर दुर्गम क्षेत्र में है और वहां तक विभाग के सुराक्ष गार्ड भी नहीं पहुंच पाते हैं । ऐसे में एरीज के कोई ताल्लुक नहीं रखने वाले ऐसे अज्ञातों से उनका परिवार एक रात के लिए भी सुरक्षित नहीं है । उन्होंने पत्र में प्रार्थना की है कि उनके घर और आसपास 24 घंटे गश्त करवाने की कृपया करें तांकि वोऔर उनका परिवार सुरक्षित रहें । उन्होंने ये भी कहा कि मेल और खुद परिवार के साथ निदेशक के सामने समस्या रखने के बावजूद नियमों को तांक पर रखकर अनियमितता की जा रही है ।