सतीश डिमरी गोपेश्वर (चमोली)
आए दिन गोपेश्वर पेट्रोल पंप में लगे जाम से गोपेश्वर की जनता के साथ ही यात्रीगण भी भारी परेशानियों का सामना करते नजर आते हैं।
कारण पेट्रोल पंप में कई तरह की गाडियां आती है, एक तरफ वहां पर गाड़ी तेल भरवाने के लिए जमा होती है दूसरी तरफ केदारनाथ से यात्रियों की गाडियां आती जाती रहती है।
साथ ही समस्त कार्यालय उसी ओर होने के कारण कर्मचारियों एवम अधिकारियों की गाडियों की भी आवाजाही बनी रहती है, जिससे कि आम जनता गाड़ियों के साथ साथ पैदल चलने वाले भी खासे परेशान रहते हैं।
जनता का मानना है कि पेट्रोल पंप ऐसे स्थान पर है जहां कि जगह बहुत कम है, जिससे कि ऐसी स्थिति बन रही है। बेहतर होगा कि यह पेट्रोल पंप किसी अन्य स्थान जहां की काफी स्पेस हो, जहां कि गाड़ी लगाने का काफी स्थान हो।
जनता द्वारा कई बार इस तरह की मांग की गई परन्तु अभी तक पेट्रोल पंप हेतु उचित स्थान उपलब्ध नहीं हो पाया है। जाम की आए दिन यही स्थिति बनी रहे तो जनता के साथ यात्रियों को भी खासे मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।