हरक ने सत्ताधारियों को बोला नालायक और बेवकूफ।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान सत्ता धारियों को नालायक और बेवकूफ करार दे दिया है ।

दरअसल जैसे-जैसे उत्तराखंड के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे नेता विपक्षी नेताओं पर हमलावर हो रहे है।लेकिन यहां तो मंत्री हरक सिंह रावत ने गैरों के साथ अपनों को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी नालायक और बेवकूफ करार दे दिया।

पहले हरक ने काऊ प्रकरण में तीखे तेवर दिखाए,फिर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को ढेंचा बीज घोटाले में घेरा और अब सत्ता धारियों को खींच लिया।

मंगलवार को मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री हरक सिंह रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद करते कहा कि आज तमाम शहीदों की आत्माएँ रो रही होंगी। यह देखकर कि हमने राज्य की बागडोर किन नालायकों और बेवक़ूफ़ों के हाथों में सौंप दी। 

हरक का निशाना अब तक के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ साथ सरकारों पर रहा । 

अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस बयान पर सत्ताधारी किस तरह की प्रक्रिया देंगे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!