रिपोर्ट —-महेश चंद्र पंत
नगर निगम रूद्रपुर प्रशासन के सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा ना डालने के बोर्ड लगने के बावजूद भी कई लोगों द्वारा कूड़ा फेंकने का क्रम जारी है।
दरिया नगर मुख्य प्रवेश द्वार व जेसीज पब्लिक स्कूल के सामने निर्मित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क के सामने अक्सर कूड़े के ढेर लगे रहने से बस्ती वासियों व अभिभावकों में रोष व्याप्त था।
सार्वजनिक पार्क व आवाजाही वाले इस क्षेत्र में कूड़े और गंदगी के ढेर लगने से दुर्गंध व बीमारियों का खतरा बना रहता है। बस्ती वासियों ने इस बारे में कई बार नगर निगम को सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से अवगत कराया था। नगर निगम के पार्षद बबलू सागर को भी इस मामले में कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
अब नगर पालिका ने ऐसे कई सार्वजनिक स्थानों पर ,कूड़ा ना डालने संबंधी बोर्ड लगवाये हैं और कूड़ा डालने पर दंडात्मक को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
नगर निगम रूद्रपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 ने भारत स्वच्छता अभियान को साकार रूप देने हेतु कृत संकल्प है ।इसी दृष्टिकोण से चिन्हित सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा व गंदगी न फेंकने की चेतावनी संबंधी बोर्ड जगह-जगह लगवाए हैं। इसके बावजूद चेतावनी को अपेक्षाएं करते हुए, हटधर्मी लोग सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं।
*स्वच्छता व स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं*। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय कार्यक्रम को जागरूकता व जन सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है।
समाजसेवी व जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उनके वीडियो तथा फोटो वायरल कर, नगर निगम प्रशासन का सहयोग ताकि ऐसे उदंड लोगों के प्रति कानूनी कार्रवाई की जा सके।
व्यवस्थायें सुचारू करने के लिए कभी-कभी कठोर कदम उठाने भी आवश्यक हो जाते हैं। नगर प्रशासन को ऐसे मामलों में यदि कठोर कार्रवाई भी करनी पड़े तो गुरेज नहीं करना चाहिएं।
श्री विश्वकर्मा स्वरोजगार उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल छावड़ा व पदाधिकारियों ने नगर निगम रुद्रपुर की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने श्री विश्वकर्मा मार्केट के सभी सदस्यों से अपील की है कि वह नगर निगम की इस चेतावनी को गंभीरता से लें एवं निगम प्रशासन को सहयोग करें। श्री विश्वकर्मा मार्केट का कोई भी सदस्य यदि अवहेलना करता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।
भारत स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर निगम रुद्रपुर की यह पहल से ,आने वाले समय में नगर में स्वच्छता की स्थिति और बेहतर देखने को मिलेगी, यह उम्मीद की जानी चाहिए।