स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड के नैनीताल में कुमाऊं आयुक्त डी.आई.जी., जिलाधिकारी और एस.एस.पी.ने विभागीय अधिकरियों के साथ नैनीताल में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया । संयुक्त टीम ने 9 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस की भी समीक्षा की ।
कुमाऊं मंडल आयुक्त के तत्वावधान में बनी टीम ने 9 नवम्बर को नैनीताल और दस नवंबर को हल्द्वानी में विशेष राज्य स्थापना दिवस के आयोजन पर विचार किया।
मण्डलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण(डी.डी.ए.) सभागार में विशेष राज्य स्थापना दिवस की रूपरेखा तय की गई । मंडलायुक्त ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के दिन नैनीताल में जनपद स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है जबकी 10 नवंबर को हल्द्वानी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आपदा के कारण नैनीताल समेत कुमाऊं के कई हिस्सों में भारी श्रति हुई है । इससे पर्यटक भी यहां के पर्यटन क्षेत्रों में नहीं आ रहे हैं, जिससे पर्यटन व्यवसाइयों को भारी नुकसान हो रहा है । पर्यटकों को यहां की सुरक्षित स्थिति से अवगत कराने और पर्यटन स्थलों में सौन्दर्यकरण के कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए राज्य स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
मंडलायुक्त और टीम ने तल्लीताल डाँठ स्थित सैल्फी पॉइंट, मालरोड स्थित लाइब्रेरी, मल्लीताल स्थित थियेटर, बाजार, पंत पार्क आदि का स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ डी.आई.जी.निलेश आंनद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, एम.डी. के.एम.वी.एन.नरेंद्र भंडारी, सी.डी.ओ. संदीप तिवाड़ी, जी.एम. के.एम.वी.एन.अब्ज प्रशाद बाजपाई आदि मौजूद रहे ।