रिपोर्ट—–महेश चन्द्र पंत
रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के आवास पर सुबह से ही क्षेत्र की जनता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एकत्र होने लगी है।
विधायक ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया ग एवं विभिन्न प्रशासनिक स्तर के मामलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए गये हैं।
इसी क्रम में दरिया नगर बस्ती वासियों का एक शिष्टमंडल *श्री विश्वकर्मा स्वरोजगार उत्थान समिति* के नेतृत्व में विधायक शिव अरोड़ा से मिला। शहर के बीच घणी बस्सी एवं व्यस्त यातायात वाले क्षेत्र बस टर्मिनल को अंयत्र बड़े क्षेत्र में स्थापित करने, ठेकेदार द्वारा टर्मिनल के बीच टर्मिनल के नाम पर अंधाधुन खुदाई करने से बस्सी वासियों एवं आसपास के क्षेत्र के जल स्तर गिरने व क्षेत्र को जल विहीन कर देने के कुफरी आज को रोकने, रोडवेज बाउंड्री वॉल के चारों ओर निवास करने वाले परिवारों के मकान धंसने से बचाने, भूमि हस्तांतरण के मन माने प्रस्ताव की जांच आदि विभिन्न मामलों से संबंधित ज्ञापन विधायक शिव अरोड़ा को सौंपा।
स्थानीय रोडवेज की बाउंड्री वॉल के बाहर वर्षों से निवास कर रहे कई रोडवेज कर्मचारियो के परिवारों ने भी स्थानीय परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके उत्पीड़न, शोषण, व नजूल भूमि पर बनाए गए आवास को खाली करने का अनावश्यक दवाब बनाने की शिकायत जी विधायक से की। शिकायत कर्ताओं में अंतरराष्ट्रीय युवा खिलाडी पूजा सिंह व उनकी माता शर्मिला देवी ने भी परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके परिवार के उत्पीड़न व जमीन खाली करा देने के दवाब को लेकर , उनके पति को 2020 में विभिन्न आरोप लगाकर सेवा से हटाने जांच तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ह गॉड तलब है कि दरिया नजर निवासी पूजा सिंह ताइक्वांडो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी है । पूजा सिंह को पूर्व राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मोर्या एवं केबिनेट मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास रेखा आर्य ने सयुक्त रुप से 2019 में तीलू रौतेला पुरुस्कार से सम्मानित किया है , अब इस अंतरराष्ट्रीय खिलाडी के परिवार को एक अदद छत के लिए दरबदर गुहार लगानी पड़ रही है।
क्षेत्रीय विधायक शिव बरोड़ा ने दरिया नजर बस्ती निवासियों के इस मामले को गंभीरता से की गंभीरता को देखते हुए स्वयं निरीक्षण करने की का आश्वासन दिया है ।
अब देखना है कि टर्मिनल को अंयत्र शिफ्ट करने के विरोध में , चुनाव से पूर्व जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्ष में साथ देने वाले से श्री अरोड़ा जी
रुद्रपुर क्षेत्र के विधायक बनने के उपरांत इस मामले का निस्तारण किस प्रबंध कौशल से करते हैं, यह उनके विवेक पर निर्भर करता है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक शिव अरोड़ा ने दरिया नगर बस्ती पहुंचकर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे अंधाधुंध खुदान आदि का निरीक्षण किया एवं तत्काल उप जिला अधिकारी रुद्रपुर को आवश्यक निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने श्री विश्वकर्मा स्वरोजगार उत्थान समिति रुद्रपुर के प्रतिनिधि मंडल एवं परिवहन विभाग व अन्य संबंधित विभागों को वार्ता हेतु 5 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
विधायक शिव अरुणा ने टर्मिनल के ठेकेदार को भी किसी भी परिवार के जानमाल को नुकसान न होने की सख्त हिदायत मौके पर दी और किसी भी नुकसान के लिए जवाबदेही की बात भी कही।
विधायक शिव अरोड़ा ने जनता को आश्वस्त किया की किसी का भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा एवं सर्वमान्य हल निकाला जाएगा।