रिपोर्ट -ललित बिष्ट
किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा अल्मोड़ा जनपद के सभी गांवों में न्याय पंचायत के अनुसार फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को न सिर्फ इसके लिए जागरूक किया गया बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों से इसके लिए आवेदन करने को भी बताया गया। इन पाठशालाओं का आयोजन 25 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।
कृषि विभाग की ओर से जनपद के सभी गांवों में लगने वाली पाठशाला में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फायदों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों से केसीसी बनाने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी बताई गई। इसके अलावा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी इन पाठशालाओं में दी गयी ।
25 अप्रैल से शुरू होने वाली यह पाठशाला एक मई तक चलेंगी। इसके अलावा खेतों में वर्षा जल संचयन के बारे में भी जानकारी दी गयी । इन पाठशालाओं का आयोजन गांव के पंचायत भवन, सरकारी विद्यालय या सामुदायिक केंद्र पर किया गया। इसमें किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान ई केवाईसी भी कराने को भी जागरूक किया गया। इसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता आदि विभागों के कर्मचारी और जन सुविधा केंद्र के संचालको ने भी भाग लिया।
विकासखंड द्वाराहाट में ब्लॉक मुख्यालय में छतीनखाल न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत कफड़ा के शिवमंदिर प्रांगण में कफड़ा न्याय पंचायत तथा ग्राम पंचायत किरौली में असगोली न्याय पंचायत की फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विकासखंड प्रभारी अशोक कुमार जोशी,न्याय पंचायत प्रभारी अनुभव्या बिष्ट एवं रोहित राठी,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मोहन लाल मौजूद रहे।