सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के मौके पर पुलिस जवानों के लिए 4600 ग्रेड पे दिए जाने के लिए घोषणा कर दी है । यह पुलिस जवानों के लिए खुशी की खबर है ।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसकर्मियों को दीवाली का तोहफा देते हुए वर्ष 2001 के आरक्षी पुलिसकर्मियों ग्रेड-पे को 4600 करने की मंजूरी दी है।
यूकेडी पुलिस जवानों के ग्रेड पे की मांग को लेकर लम्बे समय से धरना प्रदर्शन कर रही थी और लगातार पुलिस जवानों की मांग को उठा रही थी । यूकेडी ने पुलिस ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस जवानो के परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन किया। साथ ही तीन दिन का उपवास भी किया था ।
पुलिस ग्रेड पे को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान अप्रैल महीने में यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल और जिला अध्यक्षा सीमा रावत तथा अन्य नेताओ की गिरफ्तारी हुई ।
साथ ही सितंबर महीने में पुलिस जवानों के परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल के साथ शांति प्रसाद भट्ट और नरेश बौंठियाल की गिरफ्तारी भी हुई।
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस में सिपाहियों की पहली भर्ती 2001 में हुई थी।उस वक्त पदोन्नति के लिए तय समय सीमा आठ, 12 व 22 साल थी।
सिपाहियों की भर्ती के समय 2000 ग्रेड पे होता है।इसके आठ साल बाद उन्हें 2400, 12 साल बाद 4600 और 22 साल की सेवा के बाद 4800 दिए जाने का प्रावधान था।
अब इस बैच के सिपाहियों को वर्ष 2013 में 4600 रुपये ग्रेड पे का लाभ मिलना था,लेकिन उससे पहले ही सरकार ने समय-सीमा में बदलाव कर दिया।
उस वक्त कहा गया कि अब यह लाभ उन्हें नई नीति 10, 16 एवं 26 वर्ष के आधार पर मिलना है। ऐसे में इन सिपाहियों को अब वर्ष 2017 में 4600 ग्रेड पे का लाभ दिया जाना था। मगर उससे पहले ही समय-सीमा को बढ़ाकर 10,20 व 30 वर्ष का स्लैब कर दिया गया।
इस हिसाब से इस साल 2001 बैच के सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे का लाभ दिया जाना था लेकिन अब पिछले दिनों शासन ने ग्रेड पे को ही घटा दिया।
अब सरकार के इस तरह के नियमो में बदलाव वाले रवैये से पुलिस जवानों में रोष व्याप्त था।