सतीश डिमरी, गोपेश्वर (चमोली)
शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय घाट के NSS के छात्र छात्राओं ने नमामीगंगे स्पर्श अभियान के तहत प्रतिभाग किया।
राजकीय महाविद्यलय घाट में छात्र छात्राओं नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही नदियों के साथ ही जल की बचत का महत्व भी बताया गया।
N SS के विद्यार्थियों द्वारा अनेकों जन जागरूकता कार्य क्रम का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के तहत अनेक स्थलों पर विकास घाट चुफाल गाड़ नन्दाकिनी नदी की सफाई की,जिसमे महाविघालय के प्राचार्य डॉ के0एन0बरमोला जी ने छात्रों को गंगा के महत्व को बताया इस कार्यक्रम में NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दीपक कुमार कु0 फरीन रानी, राजू लाल,मनमोहन भंडारी आदि मोजूद थे। महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बड़े उमंग के साथ कार्यक्रम किया।