विजेंद्र राणा
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम संस्थान दून विश्वविद्यालय में आज धूमधाम से दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ,कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ( सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, माता श्री मंगला, भोले महाराज ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों को अपने कर्तव्य का निर्वहन, मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति द्वारा 93 प्रतिभावान छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किये गये।
प्रदेश में नारी शक्ति के विकास का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला,जब समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या में छात्राओं की संख्या 70% रही।
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के माध्यम से समाज की सेवा करने वाली माता श्री मंगला माता को माननीय कुलाधिपति द्वारा डी लिट की उपाधि से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर समाज के लिए समर्पित गुरु राम राय दरबार महंत देवेंद्र दास महाराज को भी डी लिट की उपाधि से विभूषित किया गया।
उनके उपस्थित न होने पर उनका यह पुरस्कार उनके प्रतिनिधि गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति और शिक्षाविद डॉक्टर यू एस रावत ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की माता श्री मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे राज्य की संपदा हमारी मातृ शक्ति है एवं हमारी मातृशक्ति बहुत शक्तिशाली है।
इस अवसर पर उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को नमन करते हुए उनके अपूर्व योगदान को स्मरण किया।
महामहिम राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के विकास में महिलाओं का अतुलनीय योगदान है।
उन्होंने विश्वविद्यालय में पढ़ाई जाने वाली विदेशी भाषाओं की महत्ता के बारे मे विचार रखे। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवाओं का आह्वान किया।
विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह मातृशक्ति के लिए समर्पित रहा।