ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड में नैनीताल के वीरभट्टी में राष्ट्रीय राजमार्ग(एन.एच.)खुलने के चंद घंटों बाद बन्द होने से नाराज सांसद के जिलाधिकारी को निर्देशों के बाद आज सवेरे एन.एच.को दोबारा खोल दिया गया है।
नैनीताल के वीर भट्टी में शुक्रवार को भारी भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया था । शनिवार से शुरू हुए मार्ग खोलने के काम को मंगलवार तक पूरा किया जा सका । मंगलवार को चंद घंटे हल्द्वानी से ज्यूलिकोट, भवाली होते हुए कर्णप्रयाग जाने वाला मार्ग खुला ही था कि दोबारा से मलुवा आने से मार्ग बंद हो गया ।
आनन फानन में ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया और भारी वाहनों को रोक दिया गया । बड़े वाहनों के रुकने से पहाड़ों की सप्लाई ठप होने के कगार पर पहुंच गई । इसके अलावा रानीबाग से भीमताल और टनकपुर से चम्पावत होते हुए पिथौरागढ़ और दूसरे शहरों को जाने वाला मार्ग स्याला के पास भारी भूस्खलन के कारण तीन दिनों से बंद है ।
मंगलवार को नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल से बात कर पहाड़ों की लाइफ लाइन माने जाने वाले इस मार्ग को शीघ्र खोलने को कहा था । आज तड़के सवेरे से लगातार काम करते हुए नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एन.एच.ए.आई.)ने दस बजे इस मार्ग से मलुवा हटाकर दोबारा मार्ग को बड़े वाहनों के चंलने लायक बनाया ।