अपनी ही सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री पर एक भाजपा विधायक भड़क पड़े और उन्हें खरी-खोटी सुना डाली।
आपको बता दे कि 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जिसे देखते हुए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। कहीं सोशल मीडिया के माध्यम से तो कहीं अन्य तरीकों से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से माहौल गरमाया हुआ है। भाजपा में तो विधायक मंत्री अपनी ही पार्टी के लोगों पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।
हाल ही में आपदा के समय लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक पूरन फर्त्याल आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत पर भड़क पड़े और उनको उनकी पहली प्राथमिकता याद दिलायी।
भाजपा विधायक पूरण फर्त्याल ने आपदा प्रबंधन मंत्री पर आरोप लगाया कि वह केवल उन स्थानों का जायजा करते हैं जहां उनके आने जाने की व्यवस्था हो, अन्यथा दूरस्थ क्षेत्रों पर एक नजर भी नहीं दौड़ाते।
दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों की आपदा ने कमर तोड़ कर रख दी है लेकिन आपको उनकी परेशानी नजर नहीं आती है। बस मीडिया के जरिए सिर्फ सहायता करने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन असल में आपदा प्रभावित लोगों को सहायता का झूठा आश्वासन मिलता है।
मंत्री का कहना है कि मेरे क्षेत्र की जनता आपसे बेहद परेशान हैं और अब हम कुछ कहते भी हैं तो अनुशासनहीनता का आरोप हमारे मत्थे मढ़ दिया जाएगा।
साथ ही कहा कि अब आगे अनुशासनहीनता ही दिखाई जाएगी और दो-तीन दिन में दिल्ली जाकर ही बात करूंगा।
भाजपा विधायक का कहना है कि मैंने अपने क्षेत्र की परेशानी मंत्री के सामने व्यक्त की और कहा कि मेरे क्षेत्र में कई लोग आपदा की भेंट हुए ।
अन्य इलाकों का जायजा लेने आपदा प्रबंधन मंत्री पहुंचे ,ठीक उसी प्रकार उनका उत्तरदायित्व हमारे क्षेत्र का जायजा लेना भी है।