स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):–
उत्तराखंड में सैनिक धाम निर्माण के लिए नैनीताल के शहीद मेजर राजेश अधिकारी और लांसनायक प्रकाश लाल के घरों से भी आज मिट्टी ले जाई गई ।
नैनीताल में शहीद मेजर राजेश अधिकारी और शहीद लांसनायक प्रकाश लाल को पुष्प अर्पित किये गए । इन दोनों शकहीदों के घरों से मिट्टी को कलश में भरकर शहीद धाम के लिए ले जाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत तल्लीताल स्थित मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद शहीदों के घर जाकर वहां की मिट्टी को शहीद धाम के लिए कलश में भरकर ले जाया गया । मिट्टी को शहीद के परिजनों द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान मेजर राजेश की भाभी ने शहीद के परिवार को सम्मान नहीं देने को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
कार्यक्रम में प्रशासनिक सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिक, पुलिस और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं सैनिक कल्याण बोर्ड के स्थानीय नेतृत्व कप्तान पुष्कर सिंह भंडारी ने कहा कि नैनीताल जिले में 56 शहीदो को सम्मान दिया जा रहा है और 6 दिसंबर को हल्द्वानी वॉर मैमोरियल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कप्तान भंडारी ने बताया कि 7 दिसंबर को देहरादून सैन्य धाम में शहीदो के घरों से लाई गई मिट्टी को अर्पित किया जाएगा। शहीद के परिजनों की नाराजगी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा और समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।