बद्रीनाथ धाम में एक आइटीबीपी के जवान ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आई महिला को अपनी कार से रौंद डाला।
आपको बता दें कि सड़क दुर्घटना के मामले राज्य में आए दिन देखने को मिलते हैं और आए दिन घटित होने वाली दुर्घटनाओं के पीछे का मुख्य कारण नशा ही रहता है।
कहते हैं सड़क दुर्घटना के 3 बड़े कारण हैं,नशा,नींद और तेज रफ्तार और खासकर नशे में धुत व्यक्ति इस तरह से गाड़ी चलाते हैं, कि उनको न तो आर की समझ होती है, ना ही पार की रहती है और उनकी इस गलती कीवजह सड़क पर चल रहे लोगों को जिंदगी भर का दुख झेलना पड़ता है ।।
इसी के बीच आज एक ऐसी ही खबर चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम क्षेत्र से है ।
दरअसल गुड़गांव की एक महिला अपने सपरिवार के साथ बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने को आई थी ।नशे में धुत आइटीबीपी के जवान ने गुड़गांव हरियाणा की रहने वाली 29 वर्षीय महिला को अपनी कार से बुधवार रात को माना तिराहे के निकट बांगड़ धर्मशाला के पास रौंद डाला ।
आइटीबीपी का जवान नशे की हालत में धुत होकर गाड़ी चला रहा था।
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है,कि जिस वक्त जवान ने यह हादसा किया उस वक्त जवान की कार में मीट भी रखी हुई थी। जिस वजह से स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया
क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है,कि बद्रीनाथ धाम व क्षेत्र में मांस मदिरा पूर्णत वर्जित है और आइटीबीपी के जवान ने मदिरा का सेवन भी किया था ।और साथ ही मांस भी लिए घूम रहा था।