ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात से पहाड़ी का मलुवा गिरने लगा जिससे नीचे से जाता राष्ट्रीय राजमार्ग 87ई.बाधित हो गया। एस.डी.एम.ने इस मार्ग से यातायात को डाइवर्ट करने के आदेश दे दिए। नैनीताल जिले में कैंचीं धाम और गरमपानी के मध्य पड़ने वाले फ्रॉग पॉइंट झूला पुल के समीप थुवा पहाड़ी से शनिवार शाम भारी मात्रा में मलुवा गिरने लगा। सड़क में मलुवा आने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हल्द्वानी/नैनीताल से अल्मोड़ा/रानीखेत मार्ग में दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। थुवा पहाड़ी से लगातार भारी मात्रा में मलुवा आते रहा जिससे सड़क से मलुवा हटाना मुश्किल हो गया। इस मार्ग में
वाहनों की आवाजाही ठप होने से यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कैची धाम के उपजिलाधिकारी बी.सी.पन्त के लिखित निर्देशों के बाद अल्मोड़ा से आने वाले वाहनो को क्वारब – नथुवाखान होते हुए भवाली की तरफ भेजा गया जबकि भवाली से अल्मोड़ा जाने वाले लोगों को भी इसी मार्ग से भेजा गया। झूला पुल के पास मलवा आने के बाद लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण देररात तक मार्ग को खोला नहीं जा सका।