ऊत्तराखण्ड के हल्द्वानी में उतारने के बाद उपराष्ट्रपति के कारवां

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के हल्द्वानी में उतारने के बाद उपराष्ट्रपति के कारवां ने भीमताल क्रॉस किया। आधा घंटा कैंचीधाम के दर्शनों के बाद वापस लौटेंगे उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को अपने एक दिवसीय निजी उत्तराखण्ड भ्रमण पर पहुँच गए हैं। सवेरे नौ बजे अपने विशेष एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से बरेली से हल्द्वानी पहुंचे। उनका स्वागत राज्यपाल ले.जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह ने किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी स्वागत में तैनात दिखे। कारवां भीमताल होते हुए कैंचीं धाम पहुंचा। हल्द्वानी में स्वागत के मौके पर ए.डी.जी.अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, जिलाधिकारी, एस.एस.पी.सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

नोट :- खबर में हेलीकॉप्टर उतारने, स्वागत और कारवां के साफ विजुअल हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!