स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखण्ड की बरसात ने नदी नालों पर बने पुलों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। पहाड़ों की बारिश से रामनगर के पन्याली पुल में दरारें आ गई और पुल कुछ समय बाद तेज बहाव में बह गया।
नैनीताल जिले में रामनगर से रानीखेत मार्ग में पड़ने वाले मोहान गांव के समीप पन्याली स्रोत पर एक पुल बना है। पहाड़ों में पिछले दिनों से लगातार हुई बरसात के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में पन्याली पुल की बुनियादें भी हिल गई जिससे न केवल पुल पर दरारें आ गई बल्कि पुल टेड़ा भी हो गया है। पुल पर बनी लोहे की रेलिंग जहां टेडी हुई वहीं उससे जुड़े पैराफिट में दरार देखने को मिली। तेज बहाव को पुल सह नहीं सका और कुछ समय बाद ही पुल बह गया। राहगीरों के अलावा नाले के तेज बहाव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
पुल की स्थिरता ढीली होने के बाद ही प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ से रोक दी थी। इससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है। अब पुल के बहाने के बाद बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।