ब्लॉक मुख्यालय के नजदीकी गांव सुविधा विहीन, दूरस्थ गांव राम भरोसे
– काश्तकारी और दुग्ध उत्पादन में अव्वल है ये पंचायत
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिला अंतर्गत पाटी ब्लॉक मुख्यालय के नजदीकी गांवों में सुविधाओं का टोटा है। ब्लॉक की नजदीकी ग्राम पंचायत गूम को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क बदहाल अवस्था में है। गूम से मुख्यालय को जोड़ने वाली चार किलोमीटर की सड़क जगह-जगह बदतर अवस्था में है। जिसके चलते ग्रामीणों को आए दिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सड़क में बने स्कवर धँस चुके हैं और उनमें गड्ढे हो चुके हैं। जो आने-जाने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं।
बताते चलें कि पाटी बाजार में हर रोज आने वाली ताजी ऑर्गेनिक सब्जियाँ अधिकांश इसी पंचायत से आती हैं और बाजार क्षेत्र में दूध की आपूर्ति भी इसी गाँव से होती है। लेकिन सड़क की खराब दशा देखकर अब किसानों का खेती के प्रति लगाव कम होता जा रहा है। ग्रामीण यातायात व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण काश्तकारी व पशुपालन से दूरी बनाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क की बदहाल स्थिति के चलते बीते दो वर्षों में तमाम ग्रामीण पलायन कर चुके हैं। एक ओर जहाँ सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है और पलायन रोकने के लिए तमाम योजनाओं को भी धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है।
वहीं दूसरी ओर चुनिंदा विभाग अपने कामों से पल्ला झाड़ते हुए सरकार की इस कोशिस पर बट्टा लगाते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार विभाग को पत्राचार व दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन कई बरस बीत जाने के बाद भी ” ढाक के तीन पात ” नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार ग्रामीण शीघ्र सड़क दुरुस्त न करने पर विभागीय अधिकारियों के घेराव की बात कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह संबंधित विभाग के लिए चुल्लू भर पानी में डूबने जैसा होगा।