कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में उधम सिंह नगर के चोरों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है । यहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने 18 जुलाई की सुबह मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जो इन्हें पाकिस्तान में बेचा करते थे।
ऊधम सिंह नगर के एस.एस.पी.सदानंद दाते ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रुद्रपुर और देहरादून में हुई एक सी घटना के बाद दोनो जिलो की टीम द्वारा मामले की जांच की गई । जिसके बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने घटना क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी.वीडियो खंगालना शुरू किया तो एक कार की बरामद हुई । लेकिन चोरों का कुछ भी सुराग नही लग पाया । इसी बीच एक मोबाइल की लोकेशन गाजियाबाद मिली जिसके बाद टीम द्वारा 9 अगस्त को इस्लाम नगर गंदा नाला से रईस अहमद को चोरी के फ़ोन के साथ गिरफ्तार किया और जब पूछताछ की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए । पूछताछ के दौरान पता चला कि चोरी के मोबाइल खरीदकर पाकिस्तान बेचा करते थे । रईस की निशानदेही पर मोहम्मद काशिम कबूतर मार्केट लाल किला व उसके कर्मचारी आजाद निवासी कबूतर मार्केट को हिरासत में लिया गया । दोनों आरोपियों से चोरी के 20 मोबाइल व 40 हजार रुपये नकद बरामद किए है। पूछताछ के दौरान पता चला कि मोहम्मद कासिम चोरी के मोबाइल पाकिस्तान बेचा करता था । आरोपी ने ये भी बताया कि उसका संपर्क चोरों के गिरोह से है जो कि मेवाड़ हरियाणा निवासी सब्बीर अहमद के गिरोह जिसमे सईद व याकूब मुख्य है जो चोरी के मोबाइलों को औने पौने दामों में बेचा करता था। जिसके बाद मोहम्मद कासिम चोरी के मोबाइलों को विभिन्न लोगो के माध्यम से दिल्ली गेट लाहौर पाकिस्तान की दुकानों में बेचा करता था, बैंक डिटेल में पता चला कि लाहौर के कुछ लोगो के नाम भी सामने आए है शहबाज, नदीम ओर मिट्टू के साथ विभिन्न बैंकों में पैसो का लेनदेन किया जाता था और माल ले जाने वालो को उनका कमीशन दे दिया जाता था । मुख्य आरोपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि कुछ चोरी के मोबाइल कस्टम विभाग अटारी बॉडर पंजाब ने अपने पास रखे है, जिनकी बरामदगी के लिए टीम को रवाना किया जा चुका है । साथ ही चोरी करने वाला गिरोह जो कि मेवाड़ हरियाणा के अभियुक्त है उनकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगाई गई है। एस.एस.पी.ने बताया की गिरफ्तार बदमाशों ने देहरादून की दुकान से चोरी किये गए मोबाइलों को खरीदने की बात भी कबूल ली है।