हरिद्वार में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की अस्थि कलश विसर्जन के कार्यक्रम पर आखिरकार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक तथा उनके समर्थकों की राजनीति भारी पड़ गई। पहले यह कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेम नगर आश्रम से शुरू किया जाना था लेकिन राजनीतिक अनबन के चलते यहाँ से यात्रा निकालने का कार्यक्रम ही निरस्त कर दिया गया। हालांकि इससे पहले शांतिकुंज से भी यात्रा का शुभारंभ करने के बारे में तैयारी की गई और फिर डामकोठी सुपर चर्चा हुई लेकिन आखिरकार बात न बनने पर पूरी रणनीति इसी बात को लेकर बनाई गई कि कहीं इसका श्रेय सतपाल महाराज को ना मिल जाए।
अब यह यात्रा भल्ला कॉलेज से हर की पैड़ी तक निकाली जाएगी। यहां से रथ के द्वारा यात्रा निकाली जाएगी। इससे देवपुरा चौक से लेकर हर की पैड़ी तक कि लोगों को दर्शन हो पाएंगे।
इस पूरी तिकड़म के कारण हरिद्वार के अधिकांश लोग अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने से चूक गए।
हालांकि इस यात्रा के पीछे एक उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेई के राजनीतिक कार्यों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट बैंक के रूप में भुलाना भी था किंतु महाराज को पटखनी देने के चक्कर में एक ओर आधे शहरवासी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने से वंचित रह गए दूसरी तरफ भाजपा भी इसका अधिक राजनीतिक लाभ नहीं ले पाएगी।
जल्दबाजी में मोदी को बता दिया स्वर्गीय
इससे पहले मदन कौशिक के खासमखास विकास तिवारी द्वारा जल्दबाजी में मीडिया को एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी जिसमें प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल की बैठक के बाद मीडिया को जारी प्रेस रिलीज में अटल बिहारी वाजपेई की जगह नरेंद्र मोदी की अस्थियां हरिद्वार लाने की जानकारी दी गई।
इस जानकारी में अटल बिहारी वाजपेई की जगह नरेंद्र मोदी को स्वर्गीय बता दिया गया था। जाहिर है कि जब दिमाग में राजनीतिक तिकडमें घूम रही होंगी तो कार्यक्रम की तैयारियों और उसमें हो रही गलतियों पर इन को ध्यान देने की फुर्सत नहीं रही होगी।
भारत रत्न अटल जी का अस्थि कलश गंगा में प्रवाहित करने के लिये हरिद्वार में आज 19 अगस्त को लाया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक की जानकारी हरिद्वार जिला महामंत्री एवं मन्त्री मदन कौशिक के खास विकास तिवारी ने ईमेल के जरिये हरिद्वार और रुड़की के पत्रकारों एवं मीडिया संस्थानों को दी। इस ईमेल में फ़ोटो के साथ कैप्शन लिखा था, जिसमे विकास तिवारी ने आगामी 19 अगस्त को हरिद्वार आने वाली प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरेन्द्र मोदी की कलश यात्रा की जानकारी दी। इस ईमेल के जारी होने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।आपको बता दे ये वही विकास तिवारी हैं जो मन्त्री मदन कौशिक के खास माने जाते है और आगामी नगर निगम के चेयरमैन बनना चाहते है।
रार यहीं ठानेंगे,हार नही मानेंगे
भले ही भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचता हो लेकिन अपनी स्थानीय राजनीति के लिए हरिद्वार में भाजपा का एक गुट पार्टी के नेताओं के खिलाफ ही जब तब खुराफात में लगा रहता है।
पिछले साल इसी अगस्त के महीने में हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम की बाउंड्री वाल तोड़ी और फिर इस पवित्र आश्रम के मेन गेट पर टनों कूड़ा नगरनिगम की गाड़ियों से डलवा दिया था।
इसी गुट ने हरिद्वार में स्लॉटर हाउस खोलने की कोशिश की, जिसे सतपाल महाराज के विरोध के चलते सीएम त्रिवेंद्र रावत को रद्द करना पड़ा।