नीरज उत्तराखंडी
लापता छात्रा आठ दिन बाद बरामद,आरोपित युवक भी दबोचा
——21 दिसंबर मंगलवार दोपहर से घर से लापता थी,नाबालिग छात्रा।
—- नगर के वार्ड 7 में किराये का कमरा लेकर 9वीं कक्षा में पढती थी छात्रा।
—–परिजनों की तहरीर, मोरी के युवक पर बहला फुसलाकर फरार करने का था आरोप।
पुरोला के एक निजी विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढनें वाली लापता नाबालिग छात्रा को आरोपित युवक समेत पुलिस ने 8 दिन बाद शुक्रवार को पुरोला–मोरी रोड पर तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूर एसएसबी पुरानी कालोनी के पास उस वक्त पकड़ा जब दोनों भागने की फिराक में सड़क में गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों को चौकी लाकर पुछताछ कर छात्रा की बरामदगी सूचना उसके घर वालों को दी।
चौकी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद आठ दिन से पुलिस टीम छात्रा की बरामदगी को लेकर मोरी, त्यूनी समेत कई स्थानों पर दबिश दे चुकी है। शुक्रवार को मुखबिर ने दोनों के एसएसबी पुरानी कालोनी के पास छुपने की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ा व चौकी लाकर पुछताछ की जा रही है। परिजनों को भी सूचना की गई है। छात्रा को जहां मजिस्ट्रेटी बयान को उत्तरकाशी ले जाया जा रहा है जबकि आरोपित युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा।
ज्ञातव्य है कि मोरी के सुदूरवर्ती एक गांव की पुरोला के एक निजी स्कूल की 9वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा आठ दिन पूर्व को पुरोला के किराये के कमरे से अचानक गायब हो गई।
काफी खोजबीन करने पर भी जब छात्रा का कोई पता नहीं चलने पर तो परिजनों ने थाना पुरोला में तहरीर देकर मोरी देवरा गांव निवासी टैक्सी चालक अंकित नाथ पुत्र काली नाथ पर अपनी नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर फरार करने का आरोप लगाया। जिसकी तलाश में पुलिस टीम बीते आठ दिन से जगह-जगह दबिश दे रही थी। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी नवीन कुमार,कांस्टेबल श्याम बाबू व बबीता देवी शामिल थी।