आज दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी होने तय है। इसमें 100 के करीब सांसदों के टिकट फाइनल होने हैं।
चूंकि उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान है, इसलिए इसी सूची में उत्तराखंड के पांचों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना तय है।
5 सीटों मे से अजय टम्टा, रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य लक्ष्मी शाह का टिकट कल तक फाइनल बताया जा रहा था। इस बीच दो पुराने धुर प्रतिद्वंदी त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल के बीच तलवारें खिंचने की बातें सामने आ रही हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट से पहले ही निपटाने के चक्कर में हैं।
वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री रहते रमेश पोखरियाल निशंक ने त्रिवेंद्र रावत की डोईवाला विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पुख्ता कर त्रिवेंद्र रावत को रायपुर विधानसभा शिफ्ट करवा दिया था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ताजा घटनाक्रम के अनुसार त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने सलाहकार नरेंद्र सिंह का नाम लोकसभा हरिद्वार के पैनल में डलवा कर निशँक की राहें रोकने का पूरा ताना-बाना बुना हुआ है।
त्रिवेंद्र रावत चाहते हैं कि यहां से निशंक का वर्चस्व हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए। निशंक ने भी पूरी फील्डिंग सजा रखी है।
इससे पहले त्रिवेंद्र रावत विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और दायित्वधारी नरेश बंसल के माध्यम से रमेश पोखरियाल निशंक की दावेदारी को कमजोर करने का अभी काफी प्रयास कर चुके हैं।
देखना है कि आज शाम को जारी होने वाली सूची में त्रिवेंद्र रावत और रमेश पोखरियाल निशंक में से किसकी जीत होती है !