उत्तराखंड में विधायकों को कितना वेतन और अन्य कितने तरह के भत्ते मिलते हैं, इसके बारे में अक्सर जनता की जिज्ञासा रहती है।
आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया की बदौलत हम आज इस पर एक नजर डालते हैं।
विधायकों को ₹30हजार महीना वेतन मिलता है। इसके अलावा हर महीने डेढ़ लाख रुपया निर्वाचन क्षेत्र भत्ता मिलता है।
विधायकों का चालक भत्ता 12000 सचिवीय भत्ता 12000 जनसेवा भत्ता 3000 और मकान किराया प्रति कर ₹300 प्रतिमाह मिलता है।
इसके अलावा 355000 के हर साल रेलवे कूपन भी मिलते हैं। यही नहीं उनके द्वारा मांग किए जाने पर रेल कूपन के स्थान पर ₹27000 प्रतिमाह की दर से डीजल और पेट्रोल पर के रूप में मिलता है। इसका उन्हें नगद भुगतान किया जा सकता है।
जबकि रेलवे और हवाई यात्रा करने के बाद टिकट प्रस्तुत करने पर वह यह पैसा प्रतिपूर्ति के रूप में वापस पा सकते हैं।
इसके अलावा विधायकों को निर्वाचन क्षेत्र और मुख्यालय में एक एक टेलीफोन तथा एक मोबाइल सिमकार्ड दिया जाता है। इस का बिल हर माह लगभग ₹6000 सीमा तक भुगतान किया जाता है।
इसके अलावा विधायक और उसके परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा मिलती है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उनके लिए फ्री पास सुविधा उपलब्ध है। उनके कार्यकाल मे उन्हें एक बार लैपटॉप मिलता है, और हर साल 2000 पन्नों का छपा हुआ लेटर हेड मिलता है। और एक हजार छपे हुए लिफाफे मिलते हैं।
यदि इस बीच सदस्यता की अवधि के दौरान किसी विधायक की मृत्यु हो जाए तो उसके आश्रित को उसकी
सदस्यता काल तक उसके कुल वेतन भत्तों का 50% पारिवारिक पेंशन के रूप में उन्हें दिया जाता है।
अग्रिम लोन लेने की सुविधा
इसके अलावा विधायकों को घर बनाने या खरीदने पर 50लाख रुपए तथा वाहन खरीदने पर ₹15हजार अग्रिम ऋण के तौर पर साधारण ब्याज दरों पर हासिल हो सकता है।
यदि एम्स द्वारा रेफर किया जाते हैं तो उन्हें विदेश में भी इलाज कराने की सुविधा दी जाती है।