कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में नैनीताल के अयार पाटा पहाड़ी के जंगल में एक गुलदार के गाय को खाने के फोटो कैमरा ट्रैप में कैद हो गए हैं। वयस्क गुलदार के गाय को मारकर खाने से क्षेत्र में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वन विभाग ने लोगों से इस क्षेत्र में एहतियात बरतने को कह दिया है।
ताल के अयार पाटा पहाड़ी के जंगल में एक गुलदार के गाय को खाने के फोटो कैमरा ट्रैप में कैद हो गए हैं। वयस्क गुलदार के गाय को मारकर खाने से क्षेत्र में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वन विभाग ने लोगों से इस क्षेत्र में एहतियात बरतने को कह दिया है।
देखिए वीडियो
नैनीताल की पाश्चिमी पहाड़ी पर बसे अयार पाटा के घने जंगल से लगे रिहायसी क्षेत्र में अक्सर गुलदार की चहलकदमी की खबरें आती रहती हैं। यहां एक तरफ बशासत है तो दूसरी तरफ टिफिन टॉप से लगा घना जंगल भी है। यहां रहने वाले लोग अक्सर गुलदार के साथ हुए उनके सामने की खबरें सुनाया करते हैं। ऐसी ही एक शिकायत के बाद चौदह मार्च को जंगल में दो कैमरा ट्रैप लगाए गए। दोपहर को लगाए ट्रैप में शाम 5:35 बजे ही 5 वर्षीय मादा गुलदार कैद हो गया । दूसरे कैमरे में भी गुलदार के खूब फ़ोटो कैद हुए लेकिन कैमरे की ऑटो सेटिंग में खराबी के कारण डेट और टाइम गलत हो गया। गुलदार ने बड़ी सफाई से गाय को चट कर दिया, और बस गाय के पेट के अंदर का हिस्सा ही बचा हुआ है।
नैनीताल के डी.एफ.ओ. बिजुलाल टी.आर. का कहना है कि अयारपाटा क्षेत्र में गुलदार के घूमने की शिकायत आई थी, उसने एक गाय को भी मार डाला है । हमने इसे चैक करने के लिए दो कैमरा ट्रैप लगाए । इसमें 14 मार्च की शाम ही, गाय को खाने आए गुलदार की तस्वीरें कैद हो गई। हमने चेतावनी देकर स्थानीय लोगों को वहां जाने से मना कर दिया है। अगर कोई शिकायत आती है तो हम वहां पिंजरा लगाएंगे। गाय किसकी है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।