सुनील गुप्ता
सुबह तड़के 6 बजे वीरपुर गढ़ी कैंट पुल गिरा!
एक ईंट भरा ट्रक सहित एक मैैक्स, दो मोटर साईकल व तीन लोग चपेट में आ गये दो की मौके पर ही मौत हो गई और 2 घायल हैं। मौके पर बचाओ अभियान तुरंत सक्रिय हो गया था।
इस पुल की मरम्मत करने के लिए क्षेत्रवासी काफी लंबे समय से छावनी परिषद तथा स्थानीय विधायक सहित सरकार से मांग कर रहे थे। कई बार उन्होंने लिख कर भी दिया लेकिन किसी की भी कान में जूं तक नहीं रेंगी।
देखिए वीडियो
गढ़ी कैंट से वीरपुर की और जाने वाला पुल बीच से टूट कर नदी में समा गया। जिसमें एक ईंटों से भरा ट्रक व दो मोटरसाइकिल सवार भी नदी में गिरे हैं। यह घटना आज सुबह 6 बजे की बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि उक्त जर्जर पल के बारे में कैंट की जनता द्वारा अनेकों बार नए पुल के निर्माण की मांग उठाई जा चुकी परंतु ना ही सरकार चेती और ना ही कैंट प्रशासन जबकि उक्त पुल से घंगोरा और वीरपुर सैन्य एरिया सहित अनेकों गाँव के लोगों का आना जाना रहता है। यही पुल केवल सेना के लिए एकमात्र सुलभ था। पुल की हालत कई वर्षों से जर्जर चल रही थी जो कभी भी किसी बड़ी घटना की बाट जोह रहा था और आज आखिर उक्त घटना घटित हो ही गयी, गलिमत यह रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ क्योंकि सेना के सैनिकों व परिजनों से भरे वाहन इधर से दिन भर गुजरते रहते हैं।
उक्त पुल सीएम आवास से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है।पुल के धाराशायी होने से अब अनेकों गाँव और प्रमुख देवीस्थल माँ संतला देवी मंदिर, जनतंबाला, बानगंगा, काण्डली, जामुन बाला, झाडूबाला आदि गाँव का सम्पर्क टूट गया है।