कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वी.सी.से शिला पट पर नाम नहीं लिखने को लेकर हड़काने का एक वीडियो वायरल हुआ है।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया में इनदिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वह कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के सामने पन्तनगर विश्व विधालय के कुलपति को बुरी तरह से हड़काते हुए नज़र आ रहे हैं। विधायक ये भी बोलते नज़र आ रहे है कि “ये वाईस चांसलर(वी.सी.)बनने के लायक नही हैं।”
दरअसल बीती 11 अगस्त को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल कृषि विश्व विद्यालय पन्त नगर पहुँचे थे इस दौरान किच्छा विधायक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने अपना गुस्सा निकाल दिया जो कैमरे में कैद हो गया । पास के लोगों ने ये सब अपने कैमरे में कैद कर लिया । वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक कृषि मंत्री से कुलपति की शिकायत कर रहे हैं, और उन्हें हड़का भी रहे हैं। वीडियो में विधायक ये भी बोलते नज़र आ रहे है कि “विकास कार्यो में लगने वाले पत्थर में वो क्षेत्रीय विधायक का नाम नही लिखते ओर पूछने पर बोला जाता है कि आप के बाप का पैसा नही लगा है।” उन्होंने कृषि मंत्री से ये तक कह दिया कि ये एक दिन भी कुलपति बनने के लायक नही हैं।
सोशियल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद, विपक्ष भी मामले में चुटकी ले रहा है। कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ ने बीजेपी विधायक की इस हरकत को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक का एक प्रोटोकॉल होता है, अगर उन्हें कोई शिकायत थी तो पार्टी फोरम में करते सब के सामने कुलपति की बेइज्जती करना उन्हें शोभा नही देता। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की हरकतों से पन्तनगर विश्वविद्यालय की साख गिरी है।