नैनीताल मे कालाढूंगी रोड पीलीकोठी के पास एक नाला खुद रहा है उसकी मिट्टी खुर्द-बुर्द कर दी गई है। यह नाला जमीन से आठ फीट खोदा गया है। इसकी शिकायत समाजसेवी हेमंत गोनिया ने जिलाधिकारी, आयुक्त कुमाऊं मंडल, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री, राज्यपाल से की है।
श्री गौनिया ने आरोप लगाया है कि इसमे 300 डंपर मिट्टी खुर्दबुर्द कर दी गई। इसकी कीमत पचास लाख से अधिक बताई गई है ।
600 डंपर मिट्टी अभी और निकालनी है। शासन ने अधिकारियों से
स्पष्टीकरण भी मांगा है।
कुमाऊं मंडल आयुक्त ने डीएम को जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के सचिव को जांच के आदेश दिए हैं।
राज्यपाल ने भी डीएम को जांच के आदेश दिए हैं