कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में बंधक बनाए गए ऑटो(टुक टुक) चालक को पुलिस ने व्यापारी के कब्जे से छुड़ाया। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले परिवार को शहर के एक व्यापारी से ब्याज पर पैसे लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसने पीड़िता के बेटे को ही तमंचे के बल पर पिछले चार दिनों से अपने दफ्तर में बंधक बना लिया, जैसे ही परिवार को इस बात की सूचना मिली वैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी मौके पर पंहुच पुलिस ने बंधक टुकटुक चालक को सूदखोर से चुंगल से छुड़वाया।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली में शांति देवी अपने बेटे और बहू के साथ रहती है। किसी कारण से शांति देवी ने पुरानी गल्ला मंडी के एक व्यापारी से ब्याज पर अप्रैल 2017 में 30 हजार रुपये लिए थे और बीते दिसम्बर में 50 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसमें से उनके द्वारा 30 हजार रुपये से अधिक रकम लौटा दी थी, शांति देवी का बेटा किच्छा में टुकटुक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन चार दिन पहले वो अचानक गायब हो गया। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता नही लग पाया। शनिवार शाम परिवार के लोगों को पता लगा कि भगवान को ज्योति ने अपने दफ्तर में पिछले तीन दिनों से बंधक बनाकर रखा हुआ है। उसके साथ मारपीट भी की जा रही है। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी, घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने दफ्तर का ताला खोलकर बंधक बनाए गए भगवान को बाहर निकाला। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आयी, जिसके बाद भगवान का मेडिकल कराया गया। वहीं पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ज्योति कनोडिया और नवीन चंद्र जोशी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोतवाली से ही जमानत दे दी है।