कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित मेट्रोपोल होटल में भीषण आग लगने से ऐतिहासिक भवन स्वाहा। नैनीताल में तेज ओलावृष्टि के बीच खंडहर पड़े भवन में अज्ञात कारणों से आग लगने से पूरा भवन धू-धू कर जल उठा। राजा महमूदाबाद की इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति के नाम से जाना जाता है। इससे पहले भी 27 नवंबर 2013 में इस संपत्ति के निचले भाग में आग लगने की घटना हो चुकी है। खंडहर हुई इस संपत्ति पर नशेड़ियों और घोड़ा चालकों का कब्जा दिखता है।
देखिए वीडियो
पाकिस्तान के पहले वजीर-ए-आजम मोहम्मद शाह जिन्ना ने पत्नी रत्नी बाई के साथ यहीं अपनी हनीमून मनाया था । ये राजा महमूदाबाद की प्रमुख संपत्तियों में से एक है जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है । इस संपत्ति को केंद्र सरकार ने एनिमी प्रॉपर्टी यानी शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया था। भारत मे ग्रह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने 2 अगस्त 2010 को इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करते हुए जिला प्रशासन के अधीन रख दिया था।
कुछ वर्ष पूर्व न्यायालय के आदेश के बाद इस संपत्ति को राजा महमूदाबाद के वंशजों को सौंप दिया गया था और इस ऐतिहासिक भवन का पुनःनिर्माण का कार्य शुरू हो गया। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय के बाद ही कानून में बदलाव कर इसे सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया गया और निर्माण को रोक दिया गया। फिलहाल इस शत्रु संपात्ति का मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।