भूपेंद्र कुमार
यह वाकया शनिवार दोपहर करीब १२ बजे का है। देहरादून नेहरू कालोनी फाउंटेन चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही एक कोने पर खड़े होकर फोन पर बातें करने में मशगूल हैं और चौराहे का ट्रैफिक बेतरीब होकर चल रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन सिपाही को इससे कोई लेना-देना नहीं।
पाठकों को जानकारी के लिए बता दें कि इसी दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी का वाहन भी यहां से गुजरा, लेकिन इस चौक पर तैनात सिपाही टस से मस नहीं हुआ और फोन पर बिजी दिखाई दिया।
सवाल यह नहीं है कि उक्त सिपाही फोन पर बातें क्यों कर रहा था, आखिर कोई अर्जेंट कॉल भी हो सकती है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस तरह से काफी देर से उक्त सिपाही फोन के साथ खेल रहा है और बातें कर रहा है, उससे ऐसा प्रतीत नहीं होता कि कोई यह आकस्मिक कॉल होगी। संवाददाता मौके पर करीब ८-१० मिनट खड़े होकर सिपाही को देखते रहे, परंतु वह इसी तरह फोन पर मशगूल रहे। ऐसे में यदि इस दौरान वहां पर कोई अनहोनी हो गई तो इसकी जिम्मेदारी किसकी मानी जाएगी।