मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी सीट डोईवाला में भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया किंतु भीड़ ही नहीं जुट पायी। जिन सभासदों को भानियावाला से चुनाव लड़ने हैं, उन्हें डोईवाला में वहां भीड़ जुटाने को बुलाया गया जंहा उनके वोट तक नहीं हैं।
इस बीच भाजपा में लगातार बढ़ते विद्रोह के बीच डोईवाला भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और ज़िला मंत्री रहे राजेंद्र तड़ियाल ने भाजपा से बग़ावत कर लड़ने वाली मधु डोभाल के पक्ष में खड़ा होकर भाजपा प्रत्याशी की समस्या बढा दी है।
राजेंद्र तड़ियाल का कहना है कि जानबूझकर हारने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया गया, इसलिए वह भाजपा से विद्रोह कर मैदान में डटी मधु डोभाल के साथ खड़े हैं। तड़ियाल का कहना है कि डोईवाला में किसी कार्यकर्ता को अहसास ही नहीं हो रहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है और इस क्षेत्र से विधायक स्वयं मुख्यमंत्री हैं। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डोईवाला में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोला फिर भाजपा दो फाड़ हो गयी, अब राजेंद्र तड़ियाल के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मधु डोभाल के पक्ष में प्रचार से भाजपा प्रत्याशी के लिए मुसीबत बढ़ गयी है। देखना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस नई समस्या का क्या समाधान ढूँढ़ते हैं।