एक ओर राज्य में निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, वहीं शासन ने आज कई अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल करने के साथ ही कई का ट्रांसफर कर दिया है। विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
शासन इन को ट्रांसफर बताने के बजाय तैनाती बता कर पल्ला झाड़ रहा है किंतु यहां दिए जा रहे एक ट्रांसफर आदेश में साफ लिखा है कि इन्हें पिथौरागढ़ से हरिद्वार भेजा जा रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी गई है।
तुषार सैनी तथा वरुण अग्रवाल को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। पिथौरागढ़ के डिप्टी कलेक्टर सोहन सिंह को हरिद्वार इसी पद पर भेजा गया है।
सचिवालय में आज हुए फेरबदल मे सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास विभाग वापस ले लिया गया है। उनके पास राज्यपाल के सचिव तथा सूचना प्रौद्योगिकी और आयुष व आयुष शिक्षा तथा विज्ञान एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी का पदभार बना रहेगा।
ज्योति यादव को विद्यालय शिक्षक का महानिदेशक और सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक पद पर तैनात किया गया है। आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा और महानिदेशक विद्यालय शिक्षा सहित सर्व शिक्षा अभियान का पदभार हटा दिया गया है।
पीसीएस अधिकारियों को तैनाती
पीसीएस राजेंद्र प्रसाद यादव को अपर सचिव गृह तथा अपर महानिरीक्षक कारागार के पद पर तैनात किया गया है।
पीसीएस अधिकारी सुश्री अपूर्वा सिंह को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। पीसीएस राहुल शाह और मोनिका सिंह को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
पीसीएस अफसर रविंद्र कुमार ज्वांठा को टिहरी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।पीसीएस आकाश जोशी को डिप्टी कलेक्टर बनाकर उत्तरकाशी भेजा गया है।अपर्णा ढौंडियाल तथा योगेश सिंह को पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।