इस वित्तीय सत्र में अब तक अप्रैल 2018 से 19 सितंबर 2018 तक कुल 13 अफसर विदेश भ्रमण पर जा चुके हैं। अर्थात औसतन हर माह लगभग दो आईएएस विदेश भ्रमण पर रहते हैं।
राकेश बड़थवाल द्वारा दायर की गई सूचना के अधिकार की अर्जी पर उत्तराखंड शासन ने यह सूचना प्रदान की है। आरटीआई में प्राप्त सूचना का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि विदेश भ्रमण पर जाने वाले अफसर मुख्यतः पर्यटन और उद्योग डिपार्टमेंट से हैं।
इनमें से ही सात अफसर तो 18 अप्रैल 2018 से 20 अप्रैल 2018 तक थाईलैंड की सैर पर थे, जहां पर इन्हें निवेश को प्रोत्साहित करने का इवेंट अटेंड करना था।
इन से पहले दिलीप जावलकर और नीतीश कुमार झा तथा सौजन्या जावलकर 9 अप्रैल 2018 से 11 अप्रैल 2018 तक दुबई के टूर पर थे। वहां पर भी एक ‘एनुअल इन्वेस्टमेंट मीट’ आयोजित गई थी। यह तीनों अफसर पर्यटन विभाग के खर्चे दुबई गए थे।
इनके अलावा पंचेश्वर डैम की छठी मीटिंग के लिए आनंदवर्धन 26 मई 2018 को नेपाल गए तथा ऊर्जा सचिव राधिका झा 22 जून से 1 जुलाई तक यूरोप के दौरे पर थी। यह एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग तथा स्टडी टूर था।
हाल ही में नीरज खैरवाल (उधम सिंह नगर डीएम) 19 सितंबर से 21 सितंबर तक भारत नेपाल के सीमा सर्वे को लेकर नेपाल के दौरे पर रहे।
6 माह में 10 अफसरों द्वारा निवेश के नाम पर विदेश भ्रमण कितना सफल रहा, इसका लिटमस टेस्ट आगामी अक्टूबर के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में हो जाएगा।