केदारनाथ उपचुनाव में आज रिजल्ट खुलना जारी हैं, अभी तक भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं।
थोड़ी बहुत देर में जिन 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई थी वो पूरी तरह से खुल जाएगी।
अभी तक 8 राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी हैं जिसके अनुसार, भाजपा की आशा नौटियाल को 13696 वोट पड़े हैं वहीं कांग्रेस के मनोज रावत को 10633 वोट पड़े हैं।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 3063 वोटो से आगे चल रही हैं।
वही निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को 7935वोट पड़े हैं वो तीसरे नंबर पर फाइट कर रहे हैं। यूकेडी पर एक बार फिर जनता ने विश्वास नहीं दिखाया हैं अभी तक यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष भंडारी को मात्र 513 वोट पड़े हैं।
फ़ाइनल अपडेट के लिए हमे पढ़ते रहे …