एक्सक्लूसिव : लोकसेवा आयोग परीक्षा में “धांधली” ! एक एक परिवार से 2-2 चयन। नंबर भी समान। कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी

0
1

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पर भी धांधली होने का धब्बा लगने जा रहा है। इस परीक्षा में कई ऐसे अभ्यर्थी भी चयनित हो गए हैं जो एक ही परिवार से हैं और उनके नंबर भी लगभग समान हैं। इससे शक की सुई गहरी होती जा रही है। परीक्षा में अपने चयन से वंचित लगभग 20-25 अभ्यर्थी इन परीक्षा परिणामऔर परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

लगभग 8 मामले ऐसे हैं, जिसमें सगे भाई बहन चयनित हुए हैं और उनके नंबर भी लगभग बराबर हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा इत्तेफाक से कैसे हो सकता है !

एक ही परिवार के सगे भाई बहनों के अलावा इन्होंने सभी प्रश्न बराबर हल किए हैं और बराबर प्रश्न ही छोड़े हैं तथा इनके गलत प्रश्नों की संख्या भी बराबर है साथ ही दूसरे प्रश्न पत्रों में भी बराबर अंक आए हैं।

सवाल इसलिए भी उठाए जा रहे हैं क्योंकि कई भाई बहनों के रोल नंबर भी आगे पीछे हैं और परीक्षा में उन्हें लगभग समान अंक भी मिले हैं।

सवाल इसलिए भी उठाए जा रहे हैं क्योंकि जिन अभ्यर्थियों  के जनरल नॉलेज  के पेपर में कम नंबर हैं उन्हें निबंध में आश्चर्यजनक रूप से अधिक नंबर दिए गए हैं। इससे ऐसा लगता है कि उन्हें जबरन ज्यादा नंबर दिए गए हैं।

इतने बड़े इत्तेफाक पर सवालिया निशान उठने लाजमी भी हैं। अतः इन परीक्षा परिणामों के जांच की मांग उठने लगी है।

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था और जून 2016 में इसके प्री परीक्षा के पेपर हुए थे। अक्टूबर 2016 में प्री का रिजल्ट आया था। परीक्षा का रिजल्ट हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुख्य परीक्षा सितंबर 2017 में आयोजित हुई थी और इसके भी लगभग 1 साल बाद परिणाम आया था।

अब परीक्षा परिणाम आए भी तो इन पर धांधलियों के आरोप लग रहे हैं। यदि यह मामला हाईकोर्ट गया तो अभ्यर्थियों का चयन फंस सकता है।

गजब परीक्षा-अजब उदाहरण

ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि एक ही परिवार से सगे भाई बहनों का चयन कैसे हुआ ! अगर यह इत्तफाक है तो उनके विभिन्न विषयों के नंबर लगभग समान कैसे हैं और अगर यह इत्तेफाक है तो उनके द्वारा हल किए गए प्रश्नों की संख्या भी समान कैसे हैं और सही उत्तरों और गलत उत्तरों की संख्या भी कैसे समान है !

आपसे अनुरोध है कि जो भी खबर आपको जनहित में उचित लगे, उसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए ! पर्वतजन की खबरों को पढ़ने के लिए यदि आपने पर्वतजन का फेसबुक पेज लाइक नहीं किया है तो कृपया पेज जरूर लाइक कीजिए और अन्य पाठकों को भी लाइक करने के लिए इनवाइट कीजिए ! यह आपका अपना न्यूज़ पोर्टल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here