भूपेंद्र कुमार
देहरादून के जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में छात्रा से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। आज राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी ने जीआरडी स्कूल में तालाबंदी करके जमकर नारेबाजी की और स्कूल बंद कराने की मांग पर अड़ गया।
इधर शिक्षा विभाग ने जीआरडी स्कूल की मान्यता रद्द करने की संस्तुति दी है। गौरतलब है कि आज मुख्य शिक्षा अधिकारी एस बी जोशी अपनी टीम के साथ जीआरडी स्कूल गए थे, जहां पर तमाम कमियां पाई गई और मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा आदि निर्देशों के बावजूद न लगाए जाने सहित अन्य खामियों के कारण मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर विद्यालय की मान्यता प्राप्त करने की संस्तुति कर दी है।
बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर विद्यालय की अनापत्ति वापस लेने के निर्देश दिए हैं।
देखिए वीडियो
गौरतलब है कि एक माह पहले भाऊवाला के जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा से उसके ही स्कूल के नाबालिग सहपाठियों ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस प्रकरण में घटना को छुपाने तथा पीडि़ता को गर्भपात की दवाई खिलाकर मामले को रफा-दफा करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक मल्होत्रा, उसकी पत्नी तनु मल्होत्रा और आया मंजू सहित एक बालिग रेपिस्ट को गिरफ्तार करके 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था।
गौरतलब है कि इस मामले में पीड़ित छात्रा ने सभी से मदद की गुहार लगाई, लेकिन सभी ने जबरन उसको मुंह बंद रखने के लिए धमका दिया था। इस प्रकरण में नौ आरोपितों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, गैंगरेप और साक्ष्यों को छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया गया था।
इस प्रकरण में एक ओर सीबीएसई ने स्कूल को नोटिस भेजा है तो दूसरी ओर बाल संरक्षण आयोग ने सभी बोर्डिंग स्कूलों की जांच कराने की संस्तुति की है।