कुछ दिन पहले गायककार पवन सेमवाल द्वारा उत्तराखंड की वर्तमान सरकार पर गाए झांपू बोडा गीत की टक्कर में नया गीत ‘सबका साथ सबका विकास’ नाम से सोशल मीडिया में तैर रहा है। इस गीत में झांपू बोडा गाने वाले गायककार के बारे में भी कुछ लाइनें प्रत्युत्तर के रूप में गाई गई हैं। यह गीत मुकेश कैंतुरा द्वारा गाया गया है, जिसमें उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर उत्तराखंड में विकास की लहर जैसे शब्दों की पैरोडी भी है।
देखिए वीडियो
उक्त गाने को झांपू बोडा द्वारा किए गए कटाक्ष का जवाब देने जैसा बनाया गया है।
उक्त गीत में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए वायदों को त्रिवेंद्र रावत द्वारा धरातल पर उतारने वाली लाइन भी गाई गई हैं। पूरे गीत में विकास कार्यों पर फोकस के साथ-साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विकासपरक छवि दर्शाने की और भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देने की बात पर जोर दिया गया है।
इस गीत में मोदी सरकार, योगी सरकार और उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के कामों का जोरदार तरीके से गुणगान किया गया है। झांपू बोडा की टक्कर में बनाए गए इस गीत से उत्तराखंड के लोगों को वह वाकया भी याद आ गया है, जब लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाए गए नौछमी नारेणा के तुरंत बाद नरेंद्र सिंह नेगी के ऊपर ही जवाब देने वाला गीत बनवाया गया था, किंतु नौछमी नारेणा तो सबको याद है, किंतु नौछमी नारेणा का जवाब देने के लिए बनाया गया गीत की शुरुआती लाइनें तक भी किसी को याद नहीं।
यह भी पढि़ए: तिवारी और निशंक के बाद अब आया त्रिवेंद्र पर गाना
झांपू बोडा गीत द्वारा मचाई गई धूम के बाद अब ‘सबका साथ सबका विकास’ नाम से लाए गए इस नए गीत से झांपू बोडा गीत से हुए नुकसान की भरपाई कितनी हो पाती है, यह देखना बाकी है। बहरहाल, जिस तेजी से झांपू बोडा के जवाब में गीत बनाया गया है, उससे कहीं न कहीं झांपू बोडा के गीत की ताकत भी स्पष्ट रूप से दिख रही है।