कांग्रेस पार्टी देहरादून के जनरल सेक्रेटरी संदीप चौधरी ने एक पत्रकार तथा फ्रीलांसर युवती संगीता रावत को Facebook मैसेंजर पर मैसेज लिखा,-” हाय माल”
बदले में युवती ने वापस मैसेज लिखा,-” क्या आप जानते हैं मैं इसका स्क्रीनशॉट लेकर Facebook में आपको टैग कर सकती हूं और साइबर क्राइम में रिपोर्ट भी दर्ज कर सकती हूं। कृपया अपने घर के माल का ध्यान रखें और सतर्क रहें।”
युवती ने इस चैट का स्क्रीनशॉट अपनी वॉल पर भी पोस्ट कर दिया बस फिर क्या था महासचिव साहब को भांति भांति की गालियां पड़ रही हैं
एडवोकेट संदीप चौधरी के इस मैसेज का स्क्रीनशॉट क्या मिला, इसे भाजपा ने चटपटे मुद्दे की तरह लपक लिया।
भारतीय जनता पार्टी के विनय गोयल ने इस पर टिप्पणी की,-” कांग्रेस चरित्र को महिलाएं माल लगती हैं इन्हें दिग्विजय सिंह की तरह। क्या इलाज है ऐसे लोगों का !”
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी संदीप चौधरी देहरादून में जिला अदालत वकील भी हैं।
विनय गोयल ने जनता से यह पूछा कि ऐसे लोगों का क्या इलाज है और लोगों ने मैसेज लिखने वाले चौधरी की क्लास ले ली।
देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस संगठन इस पर क्या एक्शन लेता है।