सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद बैक डेट में गेस्ट टीचरों की भर्तियां कराई जा रही थी। पर्वतजन ने इस पर खबर प्रकाशित की और चमोली तथा हरिद्वार में की जा रही बैकडेट की भर्तियों का खुलासा किया था।
इस खबर को हमारे प्रिय पाठकों ने हाथों हाथ लिया और व्यापक स्तर पर इस को शेयर किया और इस पर कमेंट किया।
इसका परिणाम यह हुआ कि हरिद्वार में गेस्ट टीचर की भर्तियां निरस्त हो गई हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र दत्त शर्मा ने आज एक पत्र जारी करके समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि गेस्ट टीचर की नियुक्ति से संबंधित सभी कार्य रोक दिया जाए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट तथा जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इससे सुप्रीम कोर्ट जाने वाले गेस्ट टीचर्स में खुशी का आलम है।
हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखा देखी अब अन्य जगहों पर भी गेस्ट टीचर की बैक डेट की भर्तियां निरस्त करने के आदेश हो रहे हैं। यह सोशल मीडिया की बड़ी जीत है।
हम अपने पाठकों को इस बात की भी बधाई देना चाहते हैं कि यह खबर किसी भी गोदी मीडिया ने नहीं उठाई थी, इसके बावजूद हरिद्वार तथा अन्य शिक्षा विभाग की कार्यवाही सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत के लिए बड़ा खिताब है।