हर्षमणि उनियाल
टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा में अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा चमियाला ठेके से शराब
अधिकारियों , 100 नंबर पर समय रहते कॉल करने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही।
पुलिस तथा प्रशासन की कार्यवाही पर उठे सवाल।
मामला देर रात 10 बजे के आसपास का है ।
देखिए वीडियो
मुखबिर की सूचना मिलने पर इस संवाददाता ने पाया कि चमियाला अंग्रेजी शराब के ठेके पर एक यूटिलिटी जिसका नंबर रात के अंधेरे के कारण पता नही चल पाया में शराब भरकर अन्य क्षेत्र में पहुंचाई जा रही है।
उसके बाद मुखबिर की सूचना पर एसडीएम घनसाली फेंचाराम को भी कार्यवाही के लिए समय पर सूचना दी गयी।
बाकायदा एक अन्य व्यक्ति द्वारा 100 नंबर पर कॉल भी किया गया।
बावजूद इसके पुलिस थाना घनसाली से 100 नंबर पर सूचना देने वाले से फ़ोन करके खानापूर्ती के लिए इन्क्वारी की गई।
हैरान करने वाली बात यह है कि एलआईयू के माध्यम से भी घनसाली थाने को सूचना पहुंचाने की कोशिश की गई। बावजूद इसके कोई कार्यवाही पुलिस तथा प्रशासन द्वारा नही की गई।
सी सी टी वी वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि चमियाला शराब के ठेके से रात्रि के 10 बजे शराब भरी जा रही है।
एक तरफ जहां घनसाली शराब का ठेका ना खुलने से राजस्व का बड़ा नुकसान आबकारी विभाग को हो रहा है वहीं इस बात का अंदेशा है कि जानबूझकर उक्त शराब के ठेके के लिए बोली ना लगाई जा रही हो ,
ताकि चमियाला ठेके से जिसका कि राजस्व घनसाली ठेके के मुकाबले काफी कम है उसी से अवैध रूप से घनसाली बाजार तथा आस पास के इलाकों में शराब पहुंचाई जा सके।
हर तरफ मुखबिर की सूचना वीडियो फुटेज में गाड़ी का भरा जाना तथा उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने बहुत बड़ी साठगांठ का अंदेशा लग रहा है।
100 नंबर पर पहले भी शराब से भरी गाड़ी की शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके कार्यवाही अपने अंजाम तक नही पहुंच रही है।
जिला आबकारी अधिकारी रेखा जुयाल को भी फोन पर सूचना देने की कोशिश की गई परन्तु उनका नंबर बंद आ रहा था।
एक ही ठेके से तमाम इलाकों में शराब पहुंचाई जा रही है। लिहाजा एक बात का और भी अंदेशा है कि कहीं बिना राजस्व की शराब भी इस ठेके के माध्यम से दूर दराज इलाकों में ना पहुंच रही हो।मामला बड़ी साठगांठ का है लिहाजा कार्यवाही नही की जा रही।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब गलत तरीके से दूर दराज के इलाकों में पहुंच रही है। नगर पंचायत चमियाला में लगे कैमरे में सारी बात कैद है।