* पद्मश्री डॉ. आर. के. जैन मुख्य संरक्षक तो डॉ. महेश कुड़ियाल नेशनल कमेटी के चेयरमैन हुए मनोनीत । यूथ आइकॉन नेशनल मीडिया अवार्ड कमेटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुआ गठन ।
* प्रत्येक प्रान्त में 40% पत्रकारों का कोटा रहेगा सुरक्षित ।
* 27 मई को गुजरात में होगा इस बार यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड जबकि देहरादून में भी 14 अक्टूबर अपने नियत पर आयोजन होगा।
* गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां होंगी सम्मिलित ।
देहरादून, उत्तराखंड से शुरुआत हुई यूथ आइकॉन नेशनल मीडिया अवार्ड का विस्तार अब देश के विभिन्न प्रान्तों में भी होगा । यह बात संस्था के संस्थापक निदेशक शशि भूषण मैठाणी पारस ने देहरादून में आयोजित यूथ आइकॉन की वार्षिक बैठक के दौरान कही । शशि भूषण ने बताया कि यूथ आइकॉन एक सामाजिक व रचनात्मक मिशन है जिसकी स्थापना वर्ष 1992 में चमोली जनपद के गोपेश्वर से हुई है थी । और वर्ष 1996 से पौड़ी नगर से इस मंच से प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने का शुभारंभ सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी व साहित्यकार वाचस्पति गैरोला द्वारा किया गया जो तब से निरंतर अपने मिशन पर गतिमान है । उन्होंने कहा कि एक छोटे से नगर से मंडल मुख्यालय फिर प्रदेश मुख्यालय के बाद अब ये देश के विभिन्न राज्यों तक में विस्तार देने की योजना है । इसी क्रम में इस बार शुरुआत गुजरात के सौराष्ट्र से की जा रही है । जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे । मैठाणी ने आगे कहा कि गुजरात के बाद छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हिमांचल, दिल्ली, राजस्थान में आयोजन अगले 3 वर्षों में आयोजित होगा । बताया कि हर प्रान्त में अवार्ड कमेटी के अलग अलग चैप्टर बनाए बनाए जाएंगे जो कि अपने-अपने प्रान्तों में स्वतंत्र ईकाई होंगी लेकिन सभी ईकाईयां उत्तराखंड से ही निर्देशित होंगी । साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले सम्मान में 40% कोटा हमेशा रचनात्मक, साहसी व खोजी पत्रकारों के लिए सुरक्षित रहेगा के अलावा 60% कला, शिक्षा, साहित्य, समाजसेवा, पर्यावरण, बहादुरी के क्षेत्र में दिए जाएंगे ।
बैठक में संरक्षक डॉ. आर. के. जैन ने कहा कि यूथ आइकॉन न सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि आज देश भर में रचनात्मक लोगों के बीच एक प्रतिष्ठित सम्मान बन चुका है कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश कुड़ियाल ने सभी सदस्यों से कहा कि आज 10 वर्षों में हम सबकी एकजुटता व संघर्ष के कारण ही हम लोग अपने सामाजिक रचनात्मक अभियान में आगे बढ़ रहे हैं । डॉ. कुड़ियाल ने शशि भूषण मैठाणी पारस की वर्षों की मेहनत को तपस्या बताते हुए कहा कि आज उन्हें सफलता मिलने लगी अब देशभर से लोग स्वयं उन्हें सहयोग करने के लिए आगे आने लगे हैं इसी क्रम इस वक़्त यूथ आइकॉन कमेटी के पास गुजरात , छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से आमंत्रण प्राप्त हुआ है । और इसकी शुरुआत 27 मई को गुजरात जामनगर से होने जा रही है ।
बैठक के उपरांत कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा डॉ. महेश कुड़ियाल को राष्ट्रीय कमेटी का अध्यक्ष व डॉ. आर. के. जैन को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया है। 18 मार्च को डॉ. कुड़ियाल व डॉ. जैन के संरक्षण में गुजरात के जामनगर में गुजरात चैप्टर के सभी सदस्यों के साथ बैठक होगी । साथ ही संस्था के संस्थापक शशि भूषण मैठाणी पारस 8 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमत्री विजय रुपाणी से मुलाकात कर उन्हें 27 मई के आयोजन हेतु निमंत्रण देंगे इस दौरान उनके साथ जामनगर चैप्टर की अध्यक्ष प्रतिभा बेन कनखरा मेयर जामनगर, संरक्षक किरीट भाई मेहता, उपाध्यक्ष लाखा भाई केशवाला , डॉ. किशोर माहेश्वरी , सारा मकवाना, बी के साबू सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे ।
देहरादून में आयोजित बैठक में गुजरात जामनगर से आए यूथ आइकॉन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व समन्वयक उपेंद्र अंथवाल व यूथ आइकॉन की नवोदित सदस्य अंजलि अंथवाल का स्वागत अभिनंदन भी किया गया ।
बैठक में जगमोहन मेंदीरत्ता, सुशील कुमार सिंह, दिनेश बर्त्वाल, सोनल वर्मा, सोनिया आनन्द, रमेश पेटवाल, राज कौशिक, शिवांकु भट्ट, तनुश्री मैठाणी, राजेश जैन, अंजलि अंथवाल सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद थे ।