चीन सीमा की तरफ नीलोंग – नागा सड़क निर्माण इसी वर्ष होगा पूर्ण
नागा–नीला पानी और नागा-सोनम सड़क मार्ग अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य
बद्रीनाथ क्षेत्र मे माना पास ( मलारी–रिम खिम – सुमना ) सड़क निर्माण कार्य मे और तेजी की जरूरत
सीमा सड़क संघटन के एडीजी पीके महाजन ने किया प्रोजेक्ट शिवालिक का दौरा
गिरीश गैरोला
बार्डर पर पड़ोसी देशों की हरकतों के बाद चीन सीमा तक सड़क निर्माण का जिम्मा देख रही सीमा सड़क संगठन के विशिष्ट सेवा मैडेल सम्मानित एडीजी (उत्तर–पूर्व ) पीके महाजन ने गढ़वाल रीज़न से लगे भारत तिब्बत–चीन सीमा क्षेत्र मे सड़क निर्माण कार्य मे तेजी लाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट शिवालिक का दौरा किया।पद भर ग्रहण करने के बाद ये उनका पहल दौरा था।
इस दौरान प्रोजेक्ट शिवालिक के चीफ़ इंजीनियर यूसी मेहता ने बद्रीनाथ नाथ क्षेत्र मे चीन सीमा से लगे क्षेत्र मे सड़क निर्माण की प्रगति का ब्योरा दिया।दौरे मे एडीजी ने विपरीत परिस्थितियों मे रुद्रप्रयाग-जोशिमठ–माना नेशनल हाइ वे पर चुनोतीपूर्ण काम को अंजाम दे रहे बीआरओ कर्मियों के उत्साह की सराहना की।
प्रोजेक्ट शिवालिक के चीफ़ इंजीनियर यूसी मेहता ने बताया कि एडीजी पीके महाजन ने उत्तरकाशी जिले से चीन सीमा से लगी नेलोंग–नागा सड़क निर्माण का पूरा कार्य इसी वर्ष तथा नागा–नीला पानी और नागा–सोनम सड़क का निर्माण कार्य हर हालत मे अगले वर्ष तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा बद्रीनाथ से लगे माना पास पर निर्माण कार्य मे और तेजी लाने की हिदायत दी है।
गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग को वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। किन्तु चीन सीमा पर विवाद के बाद इसमे तेजी से से कार्य करने कि जरूरत महसूस की जा रही है।