नीरज उत्तराखंडी
मोरी ब्लाक के सल्ला गाँव के लिए टौंस नदी पर बनी ट्राॅली से एक 6वर्षीय बालिका नदी में गिर गई। पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ भी मौके के लिए रवाना कर दी है।
मोरी ब्लाक के सांद्रा के पास टौंस नदी पर सल्ला गाँव के लिए बनी ट्राॅली से सल्ला गाँव की कु. ताशी (पुत्री किशोर सिंह चौहान) नदी में गिर गई।
पटवारी हीरामणि जोशी ने बताया कि छात्रा अपने माता-पिता के साथ सस्ते गल्ले का राशन लेने के लिए बाजार आए थे। उसके माता-पिता तो सामान को रखकर पार चले गए, लेकिन लड़की ट्रॉली का रस्सा खींचते वक्त रस्से में उलझकर नदी में जा गिरी।
एस आई चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि लड़की अपने माता पिता के साथ ट्राॅली पार कर रही थी, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण बालिका नदी में गिर गई। घटना सवा दो बजे करीब की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।