बोर्ड की परीक्षाओं के लिए हरिद्वार के डीएम आईएएस दीपक रावत ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें हर परीक्षार्थी को जरूर देखना चाहिए। अथवा अभिभावक भी इस वीडियो को अपने बच्चों को दिखा सकते हैं।
https://youtu.be/RfMezicw-Ow
इस वीडियो में दीपक रावत बता रहे हैं कि साल भर पढ़ना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी होता है कि आप एग्जाम के दौरान के 3 घंटों में क्या करते हैं और कैसे करते हैं !
वह बताते हैं कि एग्जाम के दौरान रात भर पढ़ने के बाद परीक्षा देने जाना समझदारी नहीं है। इसके बजाय कूल माइंड हो कर परीक्षा देना ज्यादा बेहतर है। अन्यथा गलतियां होने की संभावना बढ़ जाती है।
हालांकि यह वीडियो दीपक रावत ने हरिद्वार के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनाया है लेकिन युवाओं के रोल मॉडल दीपक रावत के इस वीडियो से कोई भी प्रेरणा ले सकता है। आप भी इस वीडियो को सुनिए और किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को जरूर फॉरवर्ड कीजिए।