उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नये कुलपति डॉ. अभिमन्यु कुमार ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन मे प्रभार ग्रहण किया।
इस दौरान निवर्तमान कुलपति डॉ. अरूण त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ. अनुप गक्खड़, उपकुलसचिव डॉ. राजेश कुमार, सहायक कुलसचिव संजीव पाण्डेय एवं विश्वविद्यालय के समस्त अन्य अधिकारी, कर्मचारी समेत तीनों परिसरों के परिसर निदेशक आदि उपस्थित रहे।

उन्होंने नवनियुक्त कुलपति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
उम्मीद किया जाता है कि वर्तमान पूर्णकालिक कुलपति विश्वविद्यालय में लम्बे समय से शिथिल प्रशासनिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाते हुए अनियमिताओं को विराम लगाते हुए इस विश्वविद्यालय के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अग्रसर करेंगे।

नवनियुक्त कुलपति ने कई दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन रत छात्र/छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अविलंब उनके निदान का आश्वासन देते हुए आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध भी किया।