नीरज उत्तराखंडी
पर्वतजन की खबर पर पाठकों की प्रतिक्रियाओं का एक बार फिर से असर हुआ है पर्वतजन में प्रकाशित हो रही अवैध खनन की खबरों का सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया और न सिर्फ अपनी विधानसभा बल्कि उत्तरकाशी के सुदूर मोरी पुरोला में भी अवैध खनन पर प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रशासन को कार्यवाही करने के आदेश दिए।
प्रशासन ने भी तत्काल हरकत में आते हुए डोईवाला में तो खनन की ट्रॉली सीज़ कर दी, तो वहीं मोरी पुरोला में अवैध खनन पर भारी जुर्माना लगाया है।
देखिए वीडियो
डोईवाला मे कार्यवाही
मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला मे पुलिस और तहसील प्रशासन की कड़ी कार्यवाही के बाद भी क्षेत्र की प्रतिबंधित नदी सौंग जाखन और सुस्वां मे अवैध खनन कर खनन माफिया जहां नदियों का सीना चीर रहे हैं तो वहीं सरकार को राजस्व का चूना लगाने का काम भी खनन माफिया कर रहे हैं।
लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर सीएम जहां नाराज हैं तो वहीं तहसील और पुलिस प्रशासन को अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के आदेश भी सीएम ने दिए हैं।
आज डोईवाला की प्रतिबंधित नदी सौंग जाखन और सुस्वां मे पुलिस ने टीम के साथ छपेमारी की तो 3 ट्रॉली अवैध रूप से खनन करते हुई पकड़ी, जिन्हे पुलिस ने सीज कर तहसील परिसर मे खड़ा कर दिया।
कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला और मुकेश डिमरी ने टीम के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया।
उप निरीक्षक मुकेश डिमरी ने बताया कि क्षेत्र की प्रतिबंधित नदियों में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सौंग नदी मे छापे मारी की गई तो 3 ट्राली अवैध खनन करते हुये मिली, जिन्हे पकड़ कर सीज किया गया है।
पुरोला मे खनन माफिया के हौसले पस्त
ठेकेदार को भारी मशीनों से किया गया अवैध खनन करना पड़ा मंहगा
प्रशासन ने किया चालान
पुरोला।तहसील प्रशासन ने देर से आये पर दुरूस्त आये की तर्ज पर मोरी ब्लाक के मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग के फफराला स्लाइड जोन पर कम्पनी व ठेकेदार द्वारा किये गये अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 4लाख का चालान करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।
प्रायः कम्पनी और ठेकेदारों द्वारा धन बल के प्रलोभन पर नियम और कायदे कानून को अपनी रखैल समझकर संवेदनशील क्षेत्र में बिना अनुमति के भारी मशीनों से अवैध खनन कर विकास के नाम पर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया जाता रहा है ऐसा ही एक मामला विगत अक्टूबर माह में मोरी नैटवाड सांकरी सड़क मार्ग पर गाजियाबाद की राजा कांट्रेक्टर कम्पनी तथा कम्पनी के ठेकेदार द्वारा अवैध खनन करने का मामला प्रकाश में आया था।जिसे आपके लोक प्रिय न्यूज पोर्टल पर्वतजन ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लेने पर प्रशासन ने देर से आये पर दुरूस्त आये की तर्ज अवैध खनन करने वाली कम्पनी तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन पर चालान करते हुए 4लाख14 हजार 7सौ24रूपये का अर्थदण्ड अरोपित करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेजी है ।
5फरवरी को जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में अमित कपूर राजा कांट्रेक्टर इंजीनियर एसएफ -31शास्त्री नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हाल ठेकेदार मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग के विरुद्ध मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग पर ग्राम सिदरी के फफराला खड्ड में बिना खनन भण्डारण अनुज्ञा के खसरा संख्या 2516,2517तथा 2518,पर 490 घनमीटर अवैध खनन करने पर राजस्व उपनिरीक्षक कोट गांव की चलानी रिपोर्ट के आधार 162862 की रायल्टी तथा 45000 रूपये का अर्थदंड सहित 207862 रूपये तथा सैजीराम पुत्र बालदत्त पर खसरा संख्या 2516में 0.009खसरा 2517में 0.030 तथा 2518में 0.010 हैक्टेयर पर 490घनमीटर अवैध खनन करने पर 1लाख 61 हजार 8सौ 62 रूपये की रायल्टी तथा तथा 45हजार का अर्थदंड आरोपित करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेजी गई है ।