सचिव गृह नितेश झा के हस्ताक्षर से आज 10 अपर पुलिस अधीक्षकों सहित दो पुलिस अधीक्षक और एक सहायक पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया।
एसपी चमोली तृप्ति भट्ट को एसडीआरएफ का सेनानायक बनाया गया है तथा एसपी ट्रैफिक हरिद्वार मंजूनाथ टीसी को चमोली का एसपी बना दिया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के पद पर तैनात रचिता जुयाल नैनीताल यातायात और क्राइम सेक्टर में एसपी बनाकर भेजी गई हैं।
देहरादून के अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून नगर प्रदीप कुमार राय को इसी पद पर कोटद्वार भेज दिया गया है तो सीआईडी में तैनात श्वेता चौबे को नगर का एसपी सिटी बनाया गया है।
महिला पुलिसकर्मी के यौन उत्पीड़न से चर्चा में आए अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को 46 वीं वाहिनी पीएसी का उप सेनानायक बनाकर उधम सिंह नगर भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार मणिकांत मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय देहरादून के पद पर तैनात किया गया है तो देहरादून के एसडीआरएफ के उप सेनानायक नवनीत सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार के पद पर भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून ग्रामीण सरिता डोभाल को सीआईडी देहरादून में तैनाती मिली है।
परमेंद्र डोभाल जो अब तक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात थे, अब अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून बनेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार हरीश वर्मा को हल्द्वानी के सीआईडी सेक्टर में भेजा गया है। मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के पद से हटाकर जीआरपी हरिद्वार में तैनात किया गया है तो जीआरपी में अब तक तैनात प्रकाश चंद्र आर्य को अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बनाकर देहरादून लाया गया है।
देहरादून खुफिया महकमे में फेरबदल की पूरी जानकारी
होशियार चन्द्र एसआईओ चंपावत से liu चंपावत
श्यामदत नोटियाल liu टिहरी से एसआईओ दून
देवेंद्र नेगी अभिसूचना मुख्यालय से liu देहरादून
बलवंत रावत दून liu से वापस अभिसूचना मुख्यालय
ज्योति पसबोला liu दून से अभिसूचना मुख्यालय
मनोज असवाल एसआईओ उत्तरकाशी से liu पौड़ी
रमेश सजवाण एसपी क्षेत्रीय कार्यालय से टिहरी liu
रविन्द्र बिजल्वाण एसआईओ देहरादून से मुख्यालय
सूंदर घन्घरिया liu पौड़ी से राजभवन सुरक्षा
श्रीमती संतोष मंडलाधिकारी रुद्रपुर से एसआईओ हल्द्वानी