उत्तराखंड शासन में आज एक आईएएस सहित एक दर्जन पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गये। इनमें से 10 पीसीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनका कुछ दिन पहले ही स्थानांतरण किया गया था लेकिन आज शासन ने उनके पुराने स्थानांतरण को रद्द करते हुए उनका ट्रांसफर दूसरे जिलों में कर दिया है।
आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर के पद से स्थानांतरित कर के रानीखेत का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
वहीं पीसीएस अधिकारी उत्तम सिंह चौहान का ट्रांसफर रद्द करके उन्हें उधम सिंह नगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है।
नरेश चंद्र दुर्गापाल को उधम सिंह नगर का विशेष भूमि अवाप्ति अधिकारी बनाया गया है।
किशन सिंह नेगी को बावड़ी से चमोली का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया तो योगेंद्र सिंह को चमोली से बदलकर बागेश्वर भेजा गया है।
सुश्री सीमा विश्वकर्मा को चंपावत से अल्मोड़ा लाया गया है। सौरभ असवाल को उत्तरकाशी से देहरादून भेजा गया तो अनिल चन्याल को पौडी से चंपावत ट्रांसफर किया गया है।
पूरन सिंह राणा को उत्तरकाशी से हरिद्वार का डिप्टी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। रेखा कोहली को नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर पद से हटाकर उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी का उप निदेशक बनाया गया है। संतोष पांडे को पिथौरागढ़ से हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाकर लाया गया है तथा अवधेश कुमार का ट्रांसफर अल्मोड़ा से देहरादून कर दिया गया है।
एक आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के अलावा शेष सभी पीसीएस अधिकारी हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इन अधिकारियों के ट्रांसफर आगामी लोकसभा चुनाव के नजरिए से किया गया है।